Quotes by Aziz in Bitesapp read free

Aziz

Aziz Matrubharti Verified

@nishadasadiya4653
(53)

Feelings is your strength and weaknesses too it's on us how we want to take it.

-Aziz

RIP

-Aziz

हालात हो चाहे कोई भी, साथ देने की हिम्मत रखो।
जो तुम में हो ये हिम्मत, तो ही प्रेम का फल चखो।।

-Aziz

कर्म से ही जय हो ओर कर्म से ही पराजय।
कर्म से ही तु कर सकता है, पराजय को जय।।

-Aziz

जँहा प्रेम वहाँ बंधन कैसा?।
प्रेम हो तो, साथ सागर-लहेर जैसा।।

-Aziz

जब तकलीफ तुम्हे होती है, तो आँख मेरी भी रोती है।
फिर कैसे कह दिया तुमने,की हमे तुम्हारी परवाह नही होती है।।

-Aziz

Read More

साथ हो जब कर्मो का, तो राह तेरी कौन रोके।
मंज़िल तुजे है मिलनी, चाहे कोई कितना टोके।।

-Aziz

मीठे से लम्हे है यार के साथ मस्ती।
इन लम्हो पे सवार है जिन्दगी की कश्ती।।

-Aziz

सलामत रहे इश्क़, ये हर दुआ का है सुर-ए-लफ्ज़।
खुदा करे साथ बंद हो हमारी धड़कन ओ नब्ज़।

-Aziz

तू मेरा दोस्त है ये रहमत खुदा की पाई है,
तेरी यारी की,
दौलत के सामने जन्न्त की क़ीमत भी कम आई है।

-Aziz