Quotes by Nikhilkumar in Bitesapp read free

Nikhilkumar

Nikhilkumar

@niks205815
(29)

भरकर जहर दिल में
कहा तक जावोगे
सांस रोककर कब तक
जी पावोगे
थक हारकर जब भी लौटोगे
अगर तुम तय्यार होतो
हम तुंम्हे फिर अपना बनाएंगे

Read More

नशा हो या प्यार
हमेशा तगडा करो

जख्म हुआ पाव में
तो उससे चलना सिखे
जख्म हुआ दिल पे तो
इंसाण की पहचान
सिखे.

कौन अपना कौन पराया
ये पहले समझ लो
अपना खून भी
घाव लगते सबसे पहले
निकल जाता है.

.हजारो लोग थे
फिर भी दिल तुमपे आया
बाकी लोगोसे
अच्छा लगा तुम्हारा साया

जब भी तुम बोलती थी

बहोत था सुकून 'तेरी बोली में

अब खफा है तो
और अब हर अल्फाज गाली लगता हैं

तू वक्त से तेज
हो गयी
मैने हिसाब रखा था सालो का
तू चंद मिनटो मे निपट गयी

जान तो हमारी

वैसे ही चली गयी

ना पिस्तौल चली

न इलज़ाम लगा

बनाया है घर मैने
कुछ दूर राह छोडकर
इस यकीन में
काश रास्ता भटक कर ही
मेरे तरफ आवोगे😣

नाराज होना लाजमी है तुम्हारा
पर हम भी वो है
जो एक बार ठुकरा गये तो
फिर उसकी शकल भी नही देखते