Quotes by Neha Diwan in Bitesapp read free

Neha Diwan

Neha Diwan

@nehadiwan2042gmail.com165540


जब कुछ समझ ना आए,
तो छोड़ देना चाहिए,
क्योंकि..
समझने और समझाने के चक्कर में,
हम उलझ कर रह जाते हैं।।
✍️ नेहा।

Read More

एक वक्त के बाद
सब आपसे दूर होने लगते हैं ,
फिर सबसे खूबसूरत
अकेलापन लगने लगता है।
✍️ नटखट नेहा।

सबसे बड़ा एहसान था खुदा का मुझ पर..
मेरे बुरे वक्त में मुझे सबके चेहरे जो दिखा दिए..
मेरे मुंह पर जो मीठे बन मेरी तारीफ किया करते थे..
मेरे पीठ पीछे वह मुझे बदनाम किया करते थे।

💔✍️ नटखट नेहा।

Read More

खुद से ज्यादा अहमियत देने से भी
आपकी वैल्यू कम होने लगती है,
इस लिए खुद से पहले किसी को रखने
से पहले से सोच विचार जरूर करें।

✍️ नटखट नेहा

Read More

एक समय ऐसा आता है,
जब आपके अपने भी आप से दूर हो जाते हैं..
✍️ नटखट नेहा
- Neha Diwan

जिंदगी का घमंड नहीं करना चाहिए,
क्योंकि कब सांसें थम जाएं पता नहीं चलता।
✍️ नटखट नेहा
- Neha Diwan

जब आपकी जेब में पैसा ना हो तो,
एक वक्त के बाद हर कोई आपसे दूर होने लगेगा।
✍️ नटखट नेहा।

मोहब्बत हो तो शिव पार्वती जैसी
जो हमें बताते हैं कि ...
एक दूसरे के बिना वह अधूरे हैं
और एक दूसरे के साथ पूरे हैं

मोहब्बत हो तो शिव पार्वती जैसी
जो हमें समझते हैं..
एक दूसरे की इज्जत
इस दुनिया में सबसे ऊपर होती है

मोहब्बत हो तो शिव पार्वती जैसी
जो हमें सीखते हैं की..
साथ रहकर एक दूसरे को बहुत प्यार दे
पर दूर रहकर एक दूसरे को इज्जत दे.

मोहब्बत हो तो शिव पार्वती जैसी
जिनका मिलन बहुत खूबसूरत था
ना रंग रूप  ना जात पात ,
किसी चीज का कोई डर था

मोहब्बत हो तो शिव पार्वती जैसी।।
मोहब्बत हो तो शिव पार्वती जैसी।।

✍️✍️ नटखट नेहा।‌

हर हर महादेव

Read More

आजकल की भावना।।