Quotes by Ankit Singh in Bitesapp read free

Ankit Singh

Ankit Singh

@navratansingh416gmail.com7436


Nothing is easy to do
What to conquerors.
Are who defeated their fears..
#सरल

मुझे मारने निकला हैं,
खुद ही मर जाएगा ,
ज़िन्दगी का क्या है ,
तू आज जिंदा है कल
को तू भी मृत बन जाएगा,
लेकिन मुझे हाथ नहीं लगा प्यागा।

#मृत

Read More

अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है,
शेर होने के लिए अकड़ दिमाग में नहीं
बाजुओं में ताकत होनी चाहिए
और जिगर में हिम्मत होनी चाहिए।
:- Ankit singh
#हिम्मत

Read More

मेरा हर वक़्त उसका इंतजार करना। कोई काम नही है, बल्कि मेरा प्यार है उसके लिए ।
क्योंकि वक़्त ही प्यार है ।
:-Ankit singh

Read More

अगर फ़ायदा नहीं कर सकते

तो अपनी अक्ल मत लगाओ
किसी का नुकसान मत करवाओ

:- अंकित सिंह

#नुकसान

जीवन में हर कदम उठाने पर खतरा है,
जो व्यक्ति सावधान रहा,
वही कामयाब बन सका,
और जीवन में कुछ नायाब कर सका,,
:-Ankit Singh
#सावधान

Read More

हम क्या लापरवाह हुए,
दुनिया ने कमजोर समझ लिया
लेकिन यह सुनकर हम खुश हुए हमारे कमजोर होते हमारे
हमारी जिंदगी की परवाह होने लगी।
#लापरवाह

Read More

Yes, I know how to achieve
and how to do ......

I am capable to achieve own its own ,
without your support........
#सक्षम

जो हमारे जीवन की प्रगति अवरोध हैं,
वो पलता हमारे अंदर का क्रोध हैं।
:- Ankit Singh

कभी इंतजार की मार पड़ती ,
कभी पकड़े जाने का डर ,
मन उदास है,
फिर भी आश हैं प्यार की,।
:- Ankit Singh
#संतुलन