Quotes by Er. Vipul Joshi Shebhar in Bitesapp read free

Er. Vipul Joshi Shebhar

Er. Vipul Joshi Shebhar

@mr.shebharsarkar4656


तन्हाई से दर नही लगता मुझे,
महफ़िल से घबरा जाता हूँ मैं,

कोशिश करता हूँ यादें दफ़नाने की,
मगर तुझको भूल नही पता हूँ मैं…

Read More

अब तो आँसू भी नही आते आँखों में,
हर ज़ख़्म नासूर सा लगता है,
मोहब्बत ऐसे मोड़ पर लाई है के
अब अपना नाम भी बेगाना सा लगता है…😥

Read More

my aditing

epost thumb

जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें …. आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें …. ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया …. वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें

Read More

मोहब्बत करने वालो मे भी अक्सर ये सिला देखा हे,
जिन्हे अपनी वफ़ा पे नाज़ था, उन्हे भी बेवफा देखा हे.

किसी रोज़ शाम के वक़्त,
सूरज के आराम के वक़्त,
मिल जाए साथ तेरा,
😥 anjal

बड़ी हसीन थी ज़िंदगी..
जब ना किसीसे मुहब्बत ना किसी से नफ़रत थी!
ज़िंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मुहब्बत उससे हुई
और
नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी.

Read More

दिए हैं ज़ख़्म तो मरहम का तकल्लुफ न करो;
कुछ तो रहने दो, मेरी ज़ान पे एहसान अपना!

बिन बात के ही रूठने की आदत है;
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है;
आप खुश रहें, मेरा क्या है;
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।

Read More