Quotes by Mr. Agwaniya in Bitesapp read free

Mr. Agwaniya

Mr. Agwaniya

@mr.agwaniya.429940


लाहौर सेंट्रल जेल 23 मार्च 1931







हुआ सवेरा एक नई बहार आई

तूफान से मिलने देखो आंधी भी आई

कैदियों को अजीब लगा

जब चरत ने आकर उनसे कहा

सभी को अपनी कोठरी में अभी के अभी जाना है

ऊपर से आए आदेश का पालन सबको करना है



बरकत नाई जब आकर कानों में फुसफुसाया था

तब जाकर कैदियों को सब माजरा समझ में आया था

राजगुरु सुखदेव भगत देश पर मिटने वाले हैं

कायर गोरे समय से पहले फांसी देने वाले हैं



होड़ लगी कैदियों में फिर भगत की वस्तुएं पाने की

देख रहे थे खुशी उनमें वो सारे जमाने की

पंजाब के नेता भीमसेन के मन में एक लालसा जगी

पूछ बैठे भगत से जाकर बचाव की अपील क्यों नहीं की

जवाब दिया भगत ने तो सुनकर आंखें भर आई

मरना ही है क्रांतिकारी को इसमें कैसी रुसवाई

मर कर के अभियान अमर अब हमको बनाना है

इस मिट्टी का शौर्य इन गोरों को अब दिखाना है



फांसी के कुछ क्षण पहले मेहता भी मिलने पहुंचा था

मरने का कोई खौफ नहीं मुस्कुराता शेर देखा था

मेहता के कहने पर दो संदेश भगत ने किए आबाद

राष्ट्रवाद मुर्दाबाद और इंकलाब जिंदाबाद!



बेबे को बुलाकर भगत ने बोला काम इतना कर देना

मरने से पहले मेरी मां से खाना मुझको लाकर दे देना

बेबे बेचारा अंतिम इच्छा पूरी ना कर पाया था

क्योंकि गोरों ने समय से पहले उनको फांसी पर झुलाया था



ले चले उनको फिर फांसी की तैयारी की

इंकलाब का जयघोष कर मां की इच्छा पूरी की

स्वर इंकलाब के नारों से अंबर को महकाया था

हंसते-हंसते फांसी झूले फंदा गले लगाया था

भारत मां की माटी को शीतल से सोनित कर डाला

माता के लालों ने मर कर नाम अमर कर डाला



चरत - जेल परहरी

मेहता - वकील

बेबे - जेल सफाई कर्मचारी

© 𝐌𝓡.𝐚𝕘ώαⓝⒾ𝐘𝒶

Read More