Quotes by Umakant in Bitesapp read free

Umakant

Umakant

@mehtaumakantoutlook.com109738


“સ્ત્રી શોધે અસ્તિત્વ ખુદનું,
સઘળે સમાહિત જાણે ધરતી.”
સૌજન્ય:
WhatsApp
- Umakant

ઓળખો તો ઔષધ.
શરદી:-

લીંબુના રસમાં આદુનું કચુંબર અને સિંધવ
નાંખી પીવાથી શરદી મટે છે.
🧘🏿
- Umakant

“ज़िन्दगी सिर्फ़ मुहब्बत नहीं कुछ और भी है
ज़ुल्फ़-ओ-रुख़सार की जन्नत नहीं कुछ और भी है
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में
इश्क़ ही एक हक़ीकत नहीं कुछ “”और भी है
तुम अगर आँख चुराओ तो ये हक़ है तुमको
मैंने तुमसे ही नहीं सबसे मुहब्बत की है
तुम अगर आँख चुराओ तो ये हक़ है तुमको”
🙏🏻

- Umakant

Read More

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी
माथे सिंदूर सोहे, मूस की सवारी
माथे सिंदूर सोहे, मूस की सवारी
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी
माथे सिंदूर सोहे, मूस की सवारी
माथे सिंदूर सोहे, मूस की सवारी
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया
सुर शाम शरण आये सफल कीजे सेवा
सुर शाम शरण आये सफल कीजे सेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
बिनन की लाज राखो शंभू सूत वारी
बिनन की लाज राखो शंभू सूत वारी
कामना को पूरा करो जग बली हारी
कामना को पूरा करो जग बली हारी
बिनन की लाज राखो शंभू सूत वारी
बिनन की लाज राखो शंभू सूत वारी
कामना को पूरा करो जग बली हारी
कामना को पूरा करो जग बली हारी
बिनन की लाज राखो शंभू सूत वारी
कामना को पूरा करो जग बली हारी
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
🙏🏻
- Umakant

Read More

दिल अपना और प्रीत पराई
किस ने हैं ये, रीत बनाई
आँधी में एक दीप जलाया
और पानी में, आग लगाई...

है दर्द ऐसा के सहना हैं मुश्किल
दुनियाँवालों से कहना हैं मुश्किल
घिर के आया हैं तूफ़ान ऐसा
बच के साहिल पे रहना हैं मुश्किल...

दिल को संभाला ना दामन बचाया
फ़ैली जब आग तब होश आया
गम के मारे पुकारे किसे हम
हम से बिछड़ा हमारा ही साया...
💕
- Umakant

Read More

“तुम ना समझो,
तुम्हारा मुक़द्दर हूँ मैं
मैं समझता हूँ,
तुम मेरी तक़दीर हो”
💕
- Umakant

सुभ अरु असुभ करम अनुहारी। ईसु देइ फलु हृदयँ बिचारी॥
करइ जो करम पाव फल सोई। निगम नीति असि कह सबु कोई॥

भावार्थ:-शुभ और अशुभ कर्मों के अनुसार ईश्वर हृदय में विचारकर फल देता है, जो कर्म करता है, वही फल पाता है। ऐसी वेद की नीति है, यह सब कोई कहते हैं॥
- Umakant

Read More

ઓળખોનો ઔષધ.
આધાશીશી :-

લસણની કળીઓ પીસીને કાન પટ્ટી
પર લેપ કરવાથી આધાશીશી મટે છે.
🧘🏿
- Umakant

“एक छबि थी लाखों में
आन बसी इन आँखों में
एक कली मुस्काई थी
मन भँवरे को भाई थी

एक दिन प्यार का फूल खिला
मेरे सुर को गीत मिला
पर क़िस्मत लाई रंग नए
सुर छूटे और गीत गए

बीच भँवर तूने छोड़ा
भरे प्रेम में मुँह मोड़ा
प्यार पे ऐसा वार किया
उफ़ जीना,
उफ़ जीना दुश्वार किया”
💕
- Umakant

Read More

“નિર્ણય લેવામાં ઇન્ડિયન સ્ટુડન્ટ્સ સૌથી નબળા હોય છે. અહીં આવતા ઘણા વિદ્યાર્થીઓને જ્યારે સ્ટડી દરમ્યાન તેમને કોઈ પ્રકારનો નિર્ણય લેવાનો આવે તો તેઓ ઘડિયાળના લોલકની જેમ વારંવાર વિચારતા રહે છે કે આ કરવું કે ન કરવું. જ્યારે કશું જ વિચારી ન શકે ત્યારે તેઓ ઇન્ડિયામાં પોતાના વડીલોને ફોન કરીને પૂછે છે, એટલે કે તેમની નિર્ણયશક્તિનો આધાર વડીલોને બનાવે છે અને જ્યારે વડીલોએ સૂચવેલ વ્યવસ્થા કામ ના અવે ત્યારે તેઓ પોતાના વડીલોને દોષ આપે છે”
💪🏻
- Umakant

Read More