Quotes by Meera in Bitesapp read free

Meera

Meera

@meera.s


आंखो का पानी और दिल की कहानी
मां बाप के सिवा कोई नही समझ पाता : )

-Meera

किस्से कहो, कौन समझ पाएगा......
बाहर की मुस्कान छोड़ , कोई मन में झांक पाएगा.....

Prapose day
इस दिन अगर किसका साथ मांग रहे हो ,
तो खुद भी उस साथ को निभाने का जसबा रखना ,मेरे दोस्त
फिर कही ऐसा ना हो की उसने तुमको अपना खुदा बना रखा हो और अगले साल तुम किसी और के सामने युही घुटनों पे बैठे हो।

-Meera

Read More

मुझे आज भी लगता है ,
कोई तो होगा जो ईमानदारी रिश्ते निभाता होगा...
जो मोन को समझ, मन मैं उतर ना चाहता होगा,
जो जूठ से परे , एहसासों की कीमत समझता होगा

-Meera

Read More

Trust me કેહવું કેટલું સરળ લાગે છે નય,
પણ જે સાંભળી રહ્યું છે ,
એને ફરી થી એ બધું યાદ અપાવી જાય છે,
જે તેને કોઈની ઉપર trust કરી ગુમાવ્યું છે,
જે તેને સહન કર્યું છે

-Meera

Read More

हमे जलाने के लिए आज उसने,
किसी और से अपना नाम जोड़ लिया है,
अब उस पगले को ये कोन बताए,
की हम ने तो उसे अपने दिल मैं रखा है,
उसकी खुशी मैं ही हम खुश हो लिया करते है।

-Meera

Read More

कैसे हो तुम ये बताया करोना,
माना के अब साथ नही है हम ,
पर कभी रास्ते मैं मिलो तो मुस्कुराया करो ना ।

-Meera

आज फिर एक नयी सुबह आयी है
पर आज भी सिर्फ तुम्हारा इंतजार है
क्या तुम फिर एक बार लौट नहीं सकते
हर दुआ મે पहले तेरा ही जिक्र करने लगी हूं अब
तुम केसे हो ये बता नहीं सकते

-Meera

Read More

હજુ વર્ચસ્વ ઓછું ક્યાં થયું ,
જગ માં પુરોષોનું??
"લખ્યું છે સાસ્ત્રો માં "
કહીને , સ્રીની દુનિયા લૂંટી લે છે !!

-Meera

Read More

जिसको पाने की ख्वाहिश बनाए बैठे थे हम
जनाब,
उसको आज हम ने किसी और की ख्वाहिश करते देखा है ।

-Meera