Quotes by Prof. Manisha Sharma in Bitesapp read free

Prof. Manisha Sharma

Prof. Manisha Sharma

@manishasharma86076gm


आ जी भर के देख लू,कुदरत तेरा हर एक नजारा।
क्या करूँ मेरा ये मन है थोड़ा चंचल,थोड़ा आवारा।।

-Prof. Manisha Sharma

यूँ ही, हर कोई नहीं आ जाता दिल के करीब।
मुश्किले- दौर में जो साथ दे वही होता है दिल अजीज।।
प्रो. मनीषा शर्मा

-Prof. Manisha Sharma

Read More

अच्छी हूं या बुरी हूं, लेकिन सच्ची हूं मैं।
इसलिये नकाबपोशों से बचती हूं मैं।।

-Prof. Manisha Sharma

मांगती हूं दुआ अपने खुदा से
हर पल साथ तुम्हारा हो।
तमन्ना है ये गुस्ताख़ दिल की
हर धड़कन में नाम तुम्हारा हो।।
प्रो. मनीषा शर्मा

-Prof. Manisha Sharma

Read More

बड़ी बैचेनी है ,मेरा सुकून कही खो गया है।
चलो तलाशी दे दो,
यकीन है तुम्हारे पास ही छुपा है।।
प्रो. मनीषा शर्मा

-Prof. Manisha Sharma

Read More

तेरा मेरा मिलना यूँ नहीं हैं कोई इत्तेफाक।
छिपी हैं इसमे रब की रज़ा
जो है बड़ी पाक।।

-Prof. Manisha Sharma

यूँ हल्के में न लो मेरी ख़ामोशी को,
जहाँ कद्र न हो वहाँ चुप हो जाती हूं मैं।

प्रो.मनीषा शर्मा

-Dr Manisha Sharma

सिर्फ जुबां से निकले शब्द ही दिल को घायल नही करते,खामोशी भी बड़ा गहरा ज़ख़्म देती है।

प्रो.मनीषा शर्मा

-Dr Manisha Sharma

Read More

ज़िन्दगी के तमाम इम्तिहानों के बीच चेहरे की मुस्कराहट को कभी कम न होने दे।
दुख -सुख तो आयेंगे जाएंगे उम्मीद और विश्वास की चमक को कम न होने दे।।
प्रो.(डॉ. )मनीषा शर्मा

Read More

सब कुछ होते हुए भी क्यों लगता है तुम बिन ये जीवन अपूर्ण।
आओं थाम कर इन हाथों को, बना दो ना मुझे तुम परिपूर्ण।।
#परिपूर्ण

Read More