Quotes by Anurag mandlik_मृत्युंजय in Bitesapp read free

Anurag mandlik_मृत्युंजय

Anurag mandlik_मृत्युंजय

@mandlikanurag4gmail.com5040
(42)

मेरी जिंदादिली से बेखबर है अभी बहुत लोग,,
मगर यारों जमाना याद रखेगा मुझे मरने के बाद।।
#बेख़बर

मेरी सादगी ही गुमनाम में रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं।

शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो हाथों में तिरंगा हो....🇮🇳🇮🇳

पूरा हो के ख़तम हुआ सब....
जो है आधा वो ही जिंदा है....🔥🔥
#आधा

https://youtu.be/XFR-V7h3kDM

listen, like and comment if you like it..😊

बचपन के खिलौने सा कही छुपा लू तुम्हे.. आँसू बहाऊं, पांव पटकूं, और पा लू तुम्हें।❤️

किताबों की अहमियत अपनी जगह है साहब,,
सबक वही याद रहता है जो जिंदगी देती है।

जिस दिन सादगी श्रृंगार हो जाएगी,,
उस दिन आइने की भी हार हो जाएगी।

कुछ ज्यादा नहीं मेरे महादेव बस इतनी रहमत दे,,
किसी प्यासे को देखूं तो पानी हो जाऊं।🙏🚩

मैने तो तुम्हारा नाम लेकर ही सारे काम किए हैं महादेव,,
और लोग समझते हैं कि बंदा किस्मत वाला है।🙏।