Quotes by Kumbhar Maku in Bitesapp read free

Kumbhar Maku

Kumbhar Maku

@makukumbhargmail.com164357


Smile: because you're beautiful.
Laugh: because you're living life to the fullest.
Stand strong: because haters can't bring you down.

चाकू - खंजर - तीर - तलवार लड़ रहे थे

की कौन ज्यादा गहरा घाव देता हैं ।💔

शब्द पीछे बैठे मुस्कुरा रहे थे.....!!😇

लोगों के दिलों में अपना
मक़ाम इस तरह बना लो
मर जाओ तो तुम्हारे लिए दुआ करें
और ज़िंदा रहो तो मिलने की
आरज़ू करें।

Read More

जो खोया है वो एक हिस्सा था मेरा
और जो हिस्से आया वो किस्सा था तेरा

अब तो आदत सी हो गई हैं
अंदर कि खुवाईशो को दबाकर
ऊपर से हसने कि
- गुमनाम.........✍

अपने कुछ गुजरे वक्त से नफरत है मुझे,
अपनी कुछ खुवाईशो पे शरमिंदा हूं मैं,
उन ही खुवाईशो ने मरने नहीं दिया मुझे
और ना ही पुरी तरह जिंदा हूं मैं।
~

Read More

जिंदगी में अगर कुछ खोना पड़े तों
दो लाइन हमेशा याद रखना...

जो खोया है उसका ग़म नहीं
और जो पाया है वो किसी से कम नहीं
जो नहीं है वो एक ख़्वाब हैं
और जो हैं वो लाज़वाब

Read More

Par betye hue waqt mai ek khwab tha Jo bahut laajwab tha
Par aab woh Mila nahi bas aab woh ek sapna hai
Jo yuhi socha tha aab woh ek yaado ka betaa hua Kona hai

🩷
कहाँ चराग़ जलाएँ कहाँ गुलाब रखें
छतें तो मिलती हैं लेकिन मकाँ नहीं मिलता

कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता

Read More

❝ज़ख़्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,,,,

लेकिन कम्बख़त ने जब भी वार किया, दिल पर ही किया....!!!!❞