Quotes by Mahesh Suryavanshi in Bitesapp read free

Mahesh Suryavanshi

Mahesh Suryavanshi

@maheshsuryavanshi6385


दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास , उससे कभी बात भी होगी
ये प्यार है ही इतना प्यारा ,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी

Read More

तुम्हारा हुस्न भी ढल जाएगा मेरी जान,
अब तो ताजमहल भी सफ़ेद ना रहा...!!!

कैमरा थामे खड़ी थी ज़िन्दगी,
देख उसे मुस्कुराना पड़ा मुझे...!!!!

मरना तो तय था !
बेहिसाब मोहब्बत जो कर ली..!!

कल खो दिया आज के लिये
आज खो दिया कल के लिये,
कभी जी ना सके हम आज..आज के लिये,
बीत रही है जिदंगी, कल आज और कल के लिये!

Read More

जो हैरान है मेरे सब्र पर,
उनसे कह दो जो आंसू
जमीन पर नहीं गिरते,
वो दिल चीर जाते हैं

आसान है शायद मिल कर बिछड जाना
इसी लिए खुदा ने दिल बनाया है....।

हम मौत को भी जीना सीखा देगे बुजी जो शाम उसे भी जला देंगे कसम तेरे प्यार की जीस दिन हम जाएंगे उस दिन तुझे भी रुला देगे

Read More

कोई पूछे मुझसे इश्क़ की ....शख़्सियत तो बस बेहिसाब लिख दूँ....तू मेरी नज़रों में एक बार देख तो सही....
मैं तेरी नज़रों पर किताब लिख दूँ.....

Read More

उनका भी कभी हम दीदार करते है उनसे भी कभी हम प्यार करते है क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !

Read More