Quotes by Mahesh in Bitesapp read free

Mahesh

Mahesh

@maheshnagar5522


जिंदगी की कीमत समझा रहा है ये साल |
अपनों को धीरे धीरे पास ला रहा हैं ये साल ||

ये सवेरे की लालिमा, और ये उड़ते हुए पंछी,
कितनी खूबसूरत हैं ये दुनिया, सच हैं शहरों में नहीं गाँवों में बसती हैं ये दुनिया |

Read More

ये चाँद भी बड़ा बेरहम़ हैं,
लगता हैं इसने भी मेरे खिलाफ़ साजिश की हैं,
आज उनकी याद आयी, और आज ही ये खफा हैं | ~ Mahesh

Read More

राही राह पर हैं, मग़र मंजिल की खबर नहीं,
कौन करे मार्गदर्शन इस अंधकारमय निशा में, चाँद भी तो कही खफा़ बैठा हैं |

Read More

जो कहते थे, तुम्हारे बिना एक पल भी जीना मुमकिन नहीं
उन्होंने इतना अर्सा गुजार दिया, एक पल भी याद किए बिना |

Read More

चाँद भी खामोश हैं, तारे भी खामोश हैं
कहना तो बहुत कुछ हैं उनसे मगर,
कम्बख्त ये रात भी खामोश हैं |
#missingsomeone

पूछना तो उससे बहुत कुछ था, बस एक पल तो मिलता
पूछ ना पाया कुछ भी, जब वो सारा का सारा मेरा था |
#पूछना

कला को महज कला की दृष्टि से देखना भर ही एक कला नहीं है, कला को भावनाओं के साथ पड़ना एक कला हैं |
#Art