Quotes by MAHESH CHAURASIYA in Bitesapp read free

MAHESH CHAURASIYA

MAHESH CHAURASIYA

@maheshchaurasiya3116


उड़ने दो परिंदों को अभी शोख हवा में
फिर लौट के बचपन के जमाने नहीं आते

पता नहीं ये जिंदगी अब कहाँ ले जाएगी
पर जहाँ भी ले जाएगी
शायद मोहब्बतों का कारवां बनता रहेगा
पुरानी यादें और नयी उम्मीदें लेकर
आगे बढ़ते रहेगें

Read More

तेरे वजूद से मै हूँ
काफी है
जिन्दगी जीने के लिए
🌹#मातृ दिवस 🌹
महेश चौरसिया

सोते ही हम रह गये अफसोस हाय!
काफिला यारों का सफ़र कर गया।💕

वफ़ा...फ़रेब...पाना...खोना...ये सब नादानियाँ है,,
मुकम्मल इश्क़ तो "इबादत" है..बस करते चले जाना है....!!!

लो खत्म हुई ये रंग-ए-गुलाल की शोखियाँ

चलो अब लौट चलते है उसी बेरंग
दुनिया में !
🙏🙏🙏

मन टेसू-टेसू हुआ तन ये हुआ गुलाल,
अंखियों-अंखियों बो गया फागुन, कई सवाल...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

नफरतों के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग नीचा दिखाना नहीं छोडते... और ज़िंदादिल "हंस कर आगे बढ़ना" नहीं छोडते...
🇮🇳जय हिंद 🇮🇳

Read More

उनके हाथ की एक कप चाय...
मानो सांवले रंग से दुबारा मोहब्बत हो गई हो...❤️

लाज़वाब है हमारे #इश्क़ की दास्तान !!
मैं हारना नही चाहती .. वो जीतने नही दे रहा !!