Quotes by Mahesh Chaurasiya in Bitesapp read free

Mahesh Chaurasiya

Mahesh Chaurasiya

@maheshchaurasiya2588


आज मौसम बड़ा बेईमान है सच में..कानपुर का शानदार मौसम बरबस पागल कर दे, ऐसी छटा है .. बस ।।

काश!
मेरे हिस्से का कोई नहा ले, पूजा कर ले और हम उसके हिस्से की चाय पी लें इस झमाझम जबरदस्त सर्द बारिश में.

Read More

#तुलसी_मंजरी ....???

#तुलसी_मेरे_आँगन_की .....

वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी।
पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी ।।

Read More

चर्चे हुस्न के किये जाते हैं..
मोहब्बत ख़ामोशी से निभाई जाती है..

अलमारी से मिलै हुए बचपन के खिलौने मेरी आँखों की उदासी देख कर बोलै,

'तुम्हें ही बहुत शोक था बड़ा होने का

तुझसे ताउम्र मेरा याराना रहेगा
घर देख लिया है, अब आना जाना रहेगा....
हौसलों की ज़िद तू भी देखना
एक रोज़ तेरे घर मेरा आशियाना रहेगा....

Read More

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख हवा में
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते !!