Quotes by Krutika in Bitesapp read free

Krutika

Krutika

@kruti2350


हर चीज की शुरुआत मै तुझी से करूंगी,
चाहे कितना भी दूर रह लू याद तो मैं तुझे ही करुगी, क्या करुँ लेखिका हूँ मैं,
मोहब्बत तो मैं अपनी शायरी से ही करूंगी।
# writing lover


-Kruti

Read More

एक छोटी सी गुंजाइश है आपसे ,
एक छोटी सी फ़रमाइश है आपसे,
आपके इस प्यार के बड़े से सागर में,
सिर्फ एक छोटी सी बूंद की चाहत है आपसे

-kruti

Read More

रोते तो हम थे,
और दुःखी आप को कहा जाता था,
चेन तो हमें नहीं था,
और बैचेन आप को कहा जाता था,
वो तो हम हसते थे,
और हसाने वाला आपको कहा जाता था,
सारे दर्द तो हम ले लेते थे,
और दुखों का दरिया आप को कहा जाता था,
जीते तो हम आपके लिए थे, पर हम पर मरने वाला आपको कहा जाता था।

Read More

तुम्हारे आँसुओ को, देखा नहीं जाता,
तुम्हारे ददॉ को देखा नहीं जाता,
क्या करे ये दोस्ती ही ऐसी है,
की आप के बीना जीया ही नहीं जाता|
-Kruti

Read More

आपका इंतजार करने में हमे कोई हर्ज़ नहीं,
लेकिन ,
आप युही कीसी को मझधार मे छोड जाव तो आपसे बडा़ कोई खुदगर्ज़ नहीं

Read More

मेरे यार ऐसी गुस्ताखी हो गई , मेरे यार ऐसी गुस्ताखी हो गई,
आपसे महोब्बत करके ऐसी गलती कर दी,
अब आपको भूला नही पा रहे है, क्या करे ,
क्योकी,
आपके प्यार की हमे आदत सी हो गई|

Read More

आज हम से हमारा एक दोस्त दूर हो गया ,
जान के भी वो अनजान बन गया,
ऐसी क्या गुस्ताखी कर दी हमने की ,
हमारा दिल का टुकडा ,आज दिल से अलग हो गया|
-Kruti

Read More

हम आपके प्यार में कुछ भी करना चाहते थे , हम आपके प्यार में कुछ भी करना चाहते थे,
लेकिन
सब सही थे कि हम बिलकुल पागल थे
जो पथ्थरो से भी महोब्बत करना चाहते थे|
-Kruti

Read More