Quotes by dip in Bitesapp read free

dip

dip

@knrooh


kuldip Singh
- dip®️

kuldip Singh
- dip®️

kuldip Singh
- dip®️

kuldip Singh
- dip®️

kuldip Singh
- dip®️

kuldip Singh
- dip®️

kuldip Singh
- dip®️

🧑‍🍼राज कुमार🧑‍🍼

ओ मेरे राज कुमार
तेरे बिन अब रहा न जाए।
याद तेरी पल पल तड़पाए,
दिल में मेरे जख्म कर जाए
रहा न जाए ,अब रहा न जाए
ओ मेरे......
हर पल याद तुझे मैं करूं,
सांसों में मेरे तुझे मैं भरूं ,
भुलू कैसे जरा तू बताएं ,
ओ मेरे......
देकर पल भर की खुशियां ,
उम्र भर का गम दे गया,
उम्र भर की खुशियां तु संग ले गया,
क्या कहें ,अब रहा न जाए,
ओ मेरे .....
मां तेरी तुझको हर रोज पुकारे,
रो-रो पगली तेरे कपड़े निहारे,
बाप तेरा बड़ा समझें ,
कुछ भी अब समझ ना आए,
ओ मेरे.....
हमें जरा सी नींद क्या आई ,
तूमने तो मोड़ लिए हमसे अपनी परछाई,
रूह तेरी हमसे कर गयी जुदाई,
अब तुझको हम कही देख ना पाए , ओ मेरे.....
जाना ही था तो तू क्यों था आया, अपना हमें फिर क्यों बनाया,
अब हम किसी को अपना ना बनाए,
ओ मेरे राज कुमार,
तेरे बिन अब रहा न जाए.....

Read More

kuldip Singh
- dip®️

📝मोहब्बत है मेरी 📝

मेहनत है मेरी या किस्मत है मेरी ,
यार कुछ भी कह ले,
ए दोस्त -पर यह हिम्मत है मेरी।
याद रखना मेरी यह बात सदा ए दोस्त ,
अगर सरजमीं तेरी ,तो जन्नत है मेरी ।
इस तरह गुस्सा तू हो ना मुझसे ,
ए दोस्त मुस्कुराना -आदत है मेरी।
आंखों में ख्वाब चुन-चुन के सजाना,
घर बसाना, हाय ! ए दोस्त -आदत है मेरी।
मेरा काम है बस कोशिश करते रहना,
मिलना या ना मिलाना ए दोस्त -किस्मत है मेरी।
डरकर जीना मैंने ना सीखा कभी,
सिर उठा कर चलना, ए दोस्त- फितरत है मेरी।
सिर झुकाता है अगर किसी के आगे दीप का,
और कुछ नहीं, ए दोस्त - मोहब्बत है मेरी.... यह.. मोहब्बत है मेरी...

सरजमीं -- भूमि, देश या क्षेत्र
फितरत -- स्वभाव

Read More