Quotes by keshav Mishra in Bitesapp read free

keshav Mishra

keshav Mishra

@keshu04


# दिल की नुमाइशें #
वक्त के साथ चलके भला किसे क्या मिला ,
अपने तो सब छूटते ही गए यहां ,
तू बता तुझे क्या मिला ।
उम्मीद से तो दुनिया चलने से रही ,
मुझे भी जो चाहिए था कहां मिला ।
हसीं ही आती है अब इन लबों पे ,
क्या चाहिए था और क्या मिला ।
वक्त ने ये कैसा मोर लिया आज ,
एक घड़ी बदली और क्या मिला ।
कुछ तो चाहत ही रही होगी वरना ,
लोग कहते तो हैं उन्हें जो चाहिए था वो मिला ।
मेरे साथ ही ये खेल होना था मुकद्दर का ,
वक्त चाहिए था और वक्त ही मिला ।
कब समझेगा मेरा खुदा मेरी फरमाइश ,
बोलने से भी कुछ ना मिला ।
एक आखिरी उम्मीद लेके आज आया हूं ,
आज तक जो मिलता था आज वो भी ना मिला ।।।

Read More