Quotes by Kashvi Patel in Bitesapp read free

Kashvi Patel

Kashvi Patel

@kashvipatel7628


" प्यार कर लिया "
अब तक किसी से भी ना किया ,
पर आज तुझसे प्यार कर लिया।
दिल के सब अरमान ,
सब तुझ पे कुर्बान कर दिया ।
तेरा वो हाथ थाम कर चलना ,
मुझे इस कदर सुकून दे जाता है ,
जैसे डूबी हुई कसती को ,
एक किनारा मिल जाता है।
वो बोलते है इतने प्यार से की
कातिलाना वार हो जाए ।
एक तेरी आवाज सुन हम ,
कतले आम हो जाए ।
तेरा वो रंग और चहेरा ,
मुझे उस कदर पसंद आता है ,
की दिल हर पल सिर्फ ,
तुझे ही खोजता पाता है ।
अब तक किसी से भी ना किया ,
पर आज तुझसे प्यार कर लिया।
तुझे जो पा लिया ,
दिल को एक उजाला मिल गया ।
जिंदगी को बिना वजह तेरे नाम कर दिया,
सब छोड़कर बस तुझसे प्यार कर लिया ।
-Kashvi Patel

Read More

new poetry