Quotes by karan kumar in Bitesapp read free

karan kumar

karan kumar Matrubharti Verified

@karankumar101645
(25)

कु्छ चीजें एक साथ ही अच्छी
लगती हैं, जैसे तुम और मैं..❤
जैसे बारिश का मौसम और दोनों के हाथों में चाय☕

-karan kumar

ये जो बिग बी की बहू है
ऐश्वर्या राय
उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है
मेरी सुबह की चाय

-karan kumar

पूरी कायनात का सुकुन है इसमें
ले जाओ ना
बनाई है चाय अदरक वाली
आ जाओ ना

-karan kumar

सुनो ना
आज वक्त निकाल लो थोडा
मेरे लिए
बहुत दिन हो गए तुम्हारे साथ
तुम्हारे हाथ की चाय पिए हुए

-karan kumar

ohy सुनो ना
तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ।
चलो ना
एक सुबह तुम्हारे साथ
चाय पीना पीना चाहता हूँ..

-karan kumar

ना कोई मशवरा चाहिए
ना कोई राय चाहिए
उदास है दिल आज
एक कप अदरक वाली
चाय चाहिए

-karan kumar

बेवज़ह दिल पर बोझ ना
रखिए
जिंदगी ऐसी ही चलनी है
चाय ☕☕पीजिये
और बाकी सब दफा कीजिये..

-karan kumar

दिन बदला
मौसम बदला
अंदाज़ वही पुराना है...
जमाने का पता नही
पर ये बंदा आज भी चाय
का दीवाना है....☕☕
-karan kumar

सुस्ती सी छाई है..
कोई ताजगी सी दिल दो ना
सुनो ना
बुला के घर कभी
एक कप चाय पिला दो ना

-karan kumar

अभी देखा नही था जहां उसने
वो पहले ही मर गयी
एक बेटे की चाह में
वो बेटी बलि चढ़ गयी

कभी नजायज सम्बन्ध तो
कभी बेटे की चाह कर गयी
उस नन्ही सी जान को कोख
में ही ख़त्म कर गयी

करके ख़त्म कोख में उसे
वो खुद को माँ कहती है
खुद एक औरत एक लड़की
होकर भी भला वो ऐसी
गलती कैसे करती है

एक बेटे की चाह में
कितना गलत हो जाता है
न जाने कितनी सुशीला
साक्षी , कल्पना का
खात्मा हो जाता है

क्यों देता है भगवान
खुशियां ऐसे लोगो को
जो कबुल नही करते उस
खुदा के प्यारे से तोहफे को


हर साल एक बेटे की चाह में नाजाने
कितनी की लड़कियो की हत्या कोख में
कर दी जाता है
उन्हें इस दुनिया में आने ही नही दिया जाता है
चन्द रुपयो के लिए ये डाक्टर लोग अपना
कोख में कोन है
ये बता देते है जिससे जन्म से पहले ही
उसकी हत्या कर दी जाती है
दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जो माँ बाप
नही बन सकते ।
जो एक बार बनने के लिए तरसते हैं
पर भगवान उन्हें ये ख़ुशी ना दे कर
जिन्हें इनकी कोई कदर नही ऐसे लोगो
को खुशियां देता है



From :- krnmahich

Read More