Quotes by Ratnesh Alok in Bitesapp read free

Ratnesh Alok

Ratnesh Alok

@kanikakumari2213


मैंने कोरोना का रोना देखा है!
और उम्मीदों का खोना देखा है!!

 लाचार मजदूरों को रोते देखा है!
गिरते पड़ते चलते और सोते देखा है!

 पिता को सूनी आंखों से तड़पते देखा है!!
तो मां की गोद में बच्चे को मरते देखा है!

 गरीबों का खुलेआम रोष देखा है!!
तो मध्यमवर्ग का मौन आक्रोश देखा है!

 पीएम केयर के लिए भीख की शैली देखी है!
तो उसी पैसे से वर्चुअल रैली देखी है!!

गरीबों को अस्पतालों में लुटते देखा है! !
तो निर्दोषों को बेवजह पिटते देखा है!

Read More

अपना इश्क़ 1990 वाला चाहता हूँ, टेक्स्ट, कॉल से दूर, ख़तों पर रहना चाहता हूँ, ये बाबू शोना छोड़के, उसे प्रेमिका कहना चाहता हूँ, जब मिले हम अचानक से, तो उसकी खुशी देखना चाहता हूँ जब मिले हम अचानक से, तो उसकी खुशी देखना चाहता हूँ , जब आये सुखाने कपड़े छत पर, तो चोरी चोरी मिलना चाहता हूँ, जो पापा और भाई के आने से डरती हो, ऐसी मेहबूबा चाहता हूँ, जब आये सुखाने कपड़े छत पर, तो चोरी चोरी मिलना चाहता हूँ, जो पापा और भाई के आने से डरती हो, ऐसी मेहबूबा चाहता हूँ, हॉं, मैं आज भी मोहब्बत पुराने जमाने वाली चाहता हूँ ।

Read More

Dear Future Wife

छोड़ तो दूँ मैं लिखना,अभी के अभी, मगर...
किसी की साँसें चलती है,लफ़्ज़ों से मेरी......

Dear Future Wife

तुम्हें सांसों की जरुरत है जीने के लिए...
लेकिन मुझे तुम्हारी जरुरत है जिन्दा रहने के लिए..

Dear Future Wife

मोहब्बत हैं मुझे अपने दिल से
जो धडकता हैं सिर्फ तुम्हारे लिए
मोहब्बत हैं मुझे अपनी संँसों से
जो चलती है सिर्फ तुम्हारे लिए

Read More

Dear Future Wife

खुद मझधार में होकर भी,
जो औरों का, साहिल होता है...
ईश्वर जिम्मेदारी, उसी को देता है,
जो निभाने के, काबिल होता है...!!

Read More