Quotes by कमलेश शर्मा कमल सीहोर म.प्र in Bitesapp read free

कमलेश शर्मा कमल सीहोर म.प्र

कमलेश शर्मा कमल सीहोर म.प्र

@kamlesh.sha1964gmail.com5828


विश्वास की बैलगाड़ी पर जहां में अब तो चलना ही पड़ेगा,
शक मिटाने की दवा हुजूर हाकिम लुकमान ना बना सके ।
कमलेश शर्मा"कमल" 12/09/20
#विश्वास

Read More

विश्वास उन पर कर लिया, सितम-ओ-रहम उसके हाथ
यकीन उस पर इक अरसे से है वो पराया हो नही सकता ।
कमलेश शर्मा "कमल" 12 /09/20

#विश्वास

Read More

मुश्किलों में केवल हम ही नही है यू तो सारा ही जहान है ।
ये कॅरोना महामारी बला की आफत हर शख्स परेशान है ।
कमलेश शर्मा "कमल" सीहोर (मध्य प्रदेश)
#मुश्किल

Read More

बहुत मुश्किल हुआ था उनसे अपने रास्ते अलग करना ।
ना पूछो उनसे अलग राह बनाकर हम कितने अकेले है ।
कमलेश शर्मा "कमल" सिंहोर (मध्य प्रदेश)
#मुश्किल

Read More

गलत को मैने हमेशा गलत ही कहा सत्य का ही दिया साथ
फिर क्यो ना बन पाया प्रिय अपना जन्म-जन्म का साथ ।
**********कमलेश शर्मा "कमल" सीहोर म प्र ******
#गलत

Read More

महंगाई की मार हाल-वे- हॉल
***********
तुम ही कुछ रास्ता बताओ मेरे अब श्री भगवान,
कैसे चालाऊ में अपने घर-परिवार- छोटी दुकान ।

महंगाई मार रही चहु-ओर नही है अब राहत,
मिल जाये रूखी-सुखी बस नही कोई चाहत ।

घर-दूवार की गाड़ी तो अब जैसे तैसे चलानी होगी,
घर में हुई सयानी वेटी पूंजी उधार भी व्यहनी होगी,

तिनके तिनके से थोड़ी-थोड़ी जोड़ी थी बचत की पूंजी,
पेट की आग परिवार की उसी से अब बुझानी तो होगी ।

कह "कमल" कविराय भगवान अब राहत की आस दो,
चलती रहे घर परिवार की गाड़ी ऐसा मंत्र सिद्ध करा दो ।
*************कमलेश शर्मा "कमल"**************
25-06-2020 ( सीहोर )
********************************************
#उष्ण

Read More

कितनी मासूम बातूनी वो दिल की सारी बाते बोल देती है,
कटुता जरा नही है मन मे उसके विंदास सब बोल देती है ।
🎂🎂🎂🎂🎂कमलेश शर्मा"कमल"🎂सिंहोर🎂🎂
#बातूनी

Read More

बातूनी लोग जो होते है वो अकसर दिल के साफ होते है,
जो भी दिल मे बात होती है तर्क ज़ुबान पर ले ही आते है ,
साफगोई से अपनी बात वो सबके सामने में ही रखते है
पीठ पीछे किसी को बुरा कहने में ना कभी विश्वास करते है
💐💐💐💐कमलेश शर्मा "कमल"💐💐💐💐💐

#बातूनी

Read More

जानबूझ कर उनकी खुशी के लिऐ मूर्ख बन जाते है हम,
अपनी कामयाबी पर हँसती है वो मुस्कुराते फिर हम भी है
********कमलेश शर्मा "कमल" सिंहोर म प्र ********
#मूर्ख

Read More

चार दिनों की जिंदगी में क्यो कटुता अपने ह्दयों में रखे ।
प्यार सद वयाहार से जितना जीवन मिला दिल से जिये ।
#कटु

Read More