Quotes by KAMAL KANT LAL in Bitesapp read free

KAMAL KANT LAL

KAMAL KANT LAL Matrubharti Verified

@kamalkantlal.906781
(184)

तब तक तुम्हारी
तूती की आवाज़
नहीं गूंजेगी
इस नक्कारखाने में
जब तक तुम्हारी
आवाज़ की तूती
नहीं बोलेगी
इस नक्कारखाने में

Read More

मेरी पांचों उंगलियां तुम्हारी ओर उठी हैं
मत समझो कि मैंने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है

ना कोई हिन्दू, ना कोई मुस्लिम
ना कोई सिख - ईसाई है
टुकड़े - टुकड़े नहीं बटेंगे
पहले हम भाई - भाई हैं

हम भारत के लोग

Read More

हम भारत के लोग हैं भईया
हम भारत के लोग
साथ खड़े हैं साथ लड़ेंगे
हम भारत के लोग

अपनी तन्हाई का आलम है ऐसा
के दूर तलक जाती है आवाज़ मेरी
और लौट के नहीं आती।