Quotes by Kalpana Sharma in Bitesapp read free

Kalpana Sharma

Kalpana Sharma

@kalpanasharma3463


पूरे कमरे में अंधेरा पसरा था बस दरवाजे की सुराख से रोशनी अंदर आ रही थी। उसे रोशनी से चिढ़ हुई उसने मुंह फेर कर चेहरे को चादर से ढक लिया। जाने क्यों वह कहीं जाना ही नहीं चाहता था किसी से बात नहीं करना चाहता था बस यूं ही पड़े रहना चाहता था अकेला।

आखिर किसे उसकी परवाह है जो वह किसी की परवाह करें उसके जीने या मरने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। यही सोचता हुआ वह सोने की कोशिश कर रहा था पर नींद उसकी आंखों से कोसों दूर थी उसकी आंखों के सामने चलचित्र की भांति बीते हुए कई दृश्य गुजर रहे थे।

कभी मां का चेहरा नजर आता तो कभी अनुशासन पर डांटते फटकारते पिताजी, कभी दुलार करती छोटी बहन तो कभी मनुहार करती बड़ी बहन और बड़े भाई वह तो जैसे सख्त पत्थर बन चुके थे।

बड़े भाई का ख्याल आते ही उसके मन में एक विचित्र सी कड़वाहट भर आई।उनका नाम ले लेकर परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने न जाने उसे कितनी बातें सुनाई थी। वैसे लगता था कि उसके बड़े भाई ने कभी जिंदगी जी ही नहीं लेकिन उनके इस कारनामे का गुणगान करते हुए लोगों ने उसका भी जीना मुहाल कर दिया था।

बड़े भाई से कटा कटा रहने लगा था। अचानक उसे याद आया जब दूसरे शहर नौकरी के लिए आने लगा तो स्टेशन छोड़ने आए बड़े भाई ने कहा था " रतन तू कभी मेरी तरह मत बनना"

जिंदगी में पहली बार उसे अपने भाई पर दया आई थी। अचानक ही सोचते हुए उसे विचार आया मैं भी तो भैया की तरह ही बनता जा रहा हूं जीना भूल चुका हूं। भैया और मैं सिर्फ एक ही बात पर तो सहमत हैं कि मुझे उनकी तरह नहीं बनना है लेकिन मैं वह काम भी ना कर सका और अब हार चुका हूं।

अचानक उसे मास्टर जी याद आ गए वो कहा करते थे "मन के हारे हार है मन के जीते जीत, रतन अपने मन को इतना मजबूत रखो कि वह कभी हार ना माने" ये बात सोचते ही अचानक उसके शरीर में स्फूर्ति जाग उठी उसने चादर एक ओर पटकी और दौड़कर दरवाजा खोला, पूरा कमरा रोशनी से नहा गया और उसका मन भी मानो उत्साह से भर गया। इस एक पल में उसने निश्चय कर लिया कि वह कभी अपने मन को नहीं हारने देगा कभी हार नहीं मानेगा हर परिस्थिति का डटकर सामना करेगा।

आज रतन अपने मन को जीत चुका था।

#विजय

Read More

गड्ढे में पड़ी वो नन्ही जान खून से लथपथ जोर जोर से रो रही थी, किसी ने पैदा होते ही उसे यहाँ फेंक दिया था। भीड़ बहुत थी लेकिन सभी दूर खड़े तमाशा देख रहे थे। तभी अचानक कहीं से कलुआ आया, गड्ढे में उतरा, बच्ची को निकाला और कुएं के पास ले जाकर बच्चे को नहला कर साफ कपड़े में लपेट लिया।

सब हतप्रभ से देख रहे थे। अपनी टूटी झोपड़ी के बाहर बैठकर कलुआ बच्ची को कटोरी चम्मच से पानी पिलाने लगा। पहली बार प्यार भरा स्पर्श पाकर लम्बी-लम्बी साँसें लेती हुई बच्ची अब शांत थी। अचानक अपनी नन्हीं नन्हीं आंखें खोलकर बच्ची ने कलवा की ओर देखा। कलुआ का दिल धक से हो गया कहीं यह भी उसे बाकी लोगों की तरह भद्दा तो नहीं समझेगी?

बच्ची के होठों पर प्यारी सी मुस्कान खिल गई। कलुआ उस मुस्कान में खो गया मानो वह मुस्कान उससे कह रही हो, "कलुआ! भद्दे तुम नहीं भद्दा ये समाज है जिसने लड़की होने के कारण मुझे गड्ढे में ला पटका और तुम्हारे जैसे मानवता की पुजारी को भला-बुरा कहता है"

कलवा ने भी प्यारी सी मुस्कान बच्ची को दी और उसे अपने सीने से लगा लिया। लोग बातें बनाते इधर-उधर हो गए।

#भद्दा

Read More