Quotes by JIVNI THAKUR in Bitesapp read free

JIVNI THAKUR

JIVNI THAKUR

@jivnithakur3456


हमें दुख है इस बात का
कि हम गवाह न बन पाए
अफवाहें उड़ी हमारे बारे में
हम जवाब न दे पाए
हमारे अपनों को लगा कि हम गलत हैं
हमारे अपनों को लगा हम गलत हैं
वो समझें ही नहीं
हम उनके सवालों पर यकीं ही नहीं कर पाएं

Read More

इतनी मिलती है लिखावट मेरी
तेरी सूरत से
कि लोग तुझे मेरा
प्यार कहते है

नशा करना था तो शराब का कर लेता
ए दिल
ये इश्क़ का नशा उतरता ही नहीं
पल पल तलब लगती है इश्क की
पल पल तलब लगती है इश्क की
ख़रीद तो लेते इसकी दवाई
मगर कोई बंदा बेचता ही नहीं

Read More