Quotes by jignasha patel in Bitesapp read free

jignasha patel

jignasha patel Matrubharti Verified

@jignashapatel
(355)

hey friends...
see u soon with new novel 😊

ये फरेबीयां, गुस्ताखियां कहा से लाते हो जरा बता दो ना साहब।
चालाकियां, मक्कारियां के मकां का जरा पता दो ना साहब।
खामोशियों से आकर आज पीठ पर किसीने खंजर भोंका नहीं,
एक धोखा और दो , दिल फिरसे तोड़ दो,जरा सता दो ना साहब।

-jignasha patel

Read More

दोस्तों, आप सभी की आभारी हूं की आपने मेरे लेखन को सराहा है । आप सभी के प्यार के लिए आभारी हूं । अब आपके लिए जल्द ही लेकर आ रही हूं...
''एलओसी- लव अपोज क्राइम''
यह उपन्यास सोशियो थ्रिलर उपन्यास है जो एक उभरती हुई अभिनेत्री नंदिनी द्वारा अपने जीवन व कैरियर में किए जा रहे संघर्षों के बहाने जहां एक तरफ मानवीय रिश्तों, पारिवारिक संबंधों की कड़वी सच्चाइयां पेश करता है, वहीं दूसरी तरफ समाज में फैली अपसंस्कृति व अनैतिकता की खिलाफत करते हुए बॉलीवुड में सक्रिय ह्यूमन ट्रैफिकिंग व ड्रग माफिया का भी पर्दाफाश करता है।
एलओसी- लव अपोज क्राइम उपन्यास का संदेश यह है कि प्यार हमेशा जरायम यानी अपराध का विरोध करता है।
आशा करती हूं आप सब मित्रो को पसंद आये ।

Read More

वो बीमारी-ऐ -इश्क की दवा हमसे पूछा करते है l
उस नादां को क्या पता की हम खुद ही बीमार है l