Quotes by Jayshree Kamania in Bitesapp read free

Jayshree Kamania

Jayshree Kamania

@jayshreekamania.101436


बेसब्री का इंतजार मन को पागल बना देता है ।
और,
सब्ँ का इंतजार मनको स्थिर रखता है ।

HAPPY NEW YEAR.

નૂતન વષૉ અભિનંદન.


સાલ મુબારક.

नये साल की शुभकामनाएं ।

बेपनाह प्यार किया था मैने
पर, पगला
तु समज ना सका
अब....
मेरे जनाजे पे दो आँसू की बूंद भी गिरा देगा
शायद,
रुह को सुकून मिल सके।

Read More

बहोत दूर हैं तुम्हारे घर से हमारे घर का फासला,
पर
हम हवा के हर झोकों से पूछ लेते है हाल तुम्हारा

जिदंगी के हर पन्ने पर तेरा नाम लिखकर
किताब पूरी करनेकी खाव्ईश थी मेरी
मगर,
तु उसे पूरी करनेमे नाकाम रहा,
उसमे मेरी कया गलती ?
अब मैं हर पन्ने पर मेरा नाम लिखकर किताब
पूरी करूगी ।
ये मेरा अपने आप से वादा रहा ।

Read More

तुम्हारी खामोशी मे मेरा ददँ छुआ हैं,
उसे जुबां तक आने दो
शायद,
मुझे भी सूकून मिल जाये ।

आज ख्बाब मे आने का वादा किया था
सारी रात हम ख्बाब मे तुमहे ही ढुढते रह गए ।

दुनिया भर की नजरों से हमने अपने दिल को बचा के रखा हैं।
एक तुम हो की नजरों से हमारे दिल को चुराने की कोशिश करते रहते हो ।

Read More

तेरी मोहब्बत पे एतबार मुझे इतना
खुदा भी आकर बोले इतना
कि,...
नही प्यार तुजे मुजसे इतना
नही मानुगी ये बात मै इनकी
तेरी मोहब्बत पे एतबार मुझे इतना ।

Read More