Quotes by jagGu Parjapati ️ in Bitesapp read free

jagGu Parjapati ️

jagGu Parjapati ️ Matrubharti Verified

@jagriti41nagwangmail.com1310
(29)

-jagGu 😬 ️

आई हूँ दर पर माता,
सुनाई हो जाए,
आज दुःखों से मेरी,
रिहाई हो जाए...!
जय माता दी 🙏!

तुमने देखे थे बाग गुलों से सजे हुए,
मैं अकेला गुलाब तुम्हें रास आता कैसे?
#Rose

If you like something,
then explore it.. !
If you don't like something,
then ignore it.. !

-jagGu Parjapati ️

कोई आसान सी बात सुना दे ऐ जिंदगी,
मुश्किल बातें मुझे अब समझ नही आती... !

-jagGu Parjapati ️

हजारों की भीड़ में भी,
वो किसी ओर नहीं दिखता,
जिसकी तलाश में मुझे,
कोई और नही दिखता...!

-jagGu Parjapati ️

वो तो कभी दिल से नही निकले हमारे,
और कहते हैं वो हम उन्हें अब भूल गए.. !

-jagGu Parjapati ️

सलाह बेवजह ना दीजिये जायेगी बेकार,
खुद के उपर ध्यान दो जिंदगी लो सँवार..!

-jagGu Parjapati ️

कुछ बातें ना अपने लिए सिर्फ आप खुद ठीक कर सकते हैं,
दूसरों द्वारा दी गयी सलाह उसको कभी ठीक नही कर सकती हैं...!
याद रखिये..
जब तक आप खुद ठीक होना नही चाहते हो तब तक आपको दुनियाँ में कोई भी ठीक नही कर सकता है..!

-jagGu Parjapati ️

Read More

तुम मुस्कुराते हो और हम निखर जाते हैं,
भला गमों को छुपाने की इस से अच्छी वजह क्या मिलेगी?

-jagGu Parjapati ️