Quotes by Apurv Adarsh in Bitesapp read free

Apurv Adarsh

Apurv Adarsh

@jadarsh
(3.8k)

घरवालों की हालत देख के लगता है कि उन्हें एक अच्छा लड़का मिलना चाहिए था ।

तुम रहे तो सही, ना रहे तो सही
खुद से अब इश्क हुआ है,
तुम सही, मैं सही ।

हमारे कर्म हमारी परछाईं की तरह होते है, हम कितना ही तेज भाग ले, कहीं भी भाग जाए वो कभी पीछा नहीं छोड़ते ।

विज्ञान जरूरी है, अध्यात्म ज़रूरी है, भगवान ज़रूरी है ।
ये मुझे तो समझा दोगे
लेकिन कैसे समझाओगे मेरे पेट को ,
जिसके अंदर की भूख के आग की ताप शायद उस सूरज के ताप से भी ज्यादा है ।

Read More

हमारा वर्तमान इतना खाली है कि हम उसमें अतीत और भविष्य भरते रहते हैं ।

आदर्श एक भ्रम है ।

हम सब औरतों को देवी मानते हैं तो उनका मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक शोषण कौन करता है ?

🤔🤔

आर्थिक आत्मनिर्भरता के बिना हर ज्ञान बेकार है ।

बेहतर भविष्य होने के लिए , बेहतर अतीत का होना आवश्यक नहीं है ।


#Copied

Read More

अगर तुम्हारी पूजा का कुल मतलब भगवान से कुछ पाना है, तो ये समय की बर्बादी है ।