Quotes by Akash in Bitesapp read free

Akash

Akash

@inkedbyakash
(478)

गुरु बिना जीवन अँधियारा, गुरु से जगत उजास।
उनकी वाणी दीप-सी, करती सबका त्रास॥
-----आकाश

Happy Teachers' Day 🙏🙇

गुरु बिना जीवन अँधियारा, गुरु से जगत उजास।
उनकी वाणी दीप-सी, करती सबका त्रास॥
-----आकाश

Happy Teachers' Day 🙏🙇

आत्मनिर्भर हूं, हौसला रखूंगा, रंग दूंगा खुद को जुनून के गुलाल से ।
शपथ लिया हूं ना रुकूंगा अगर टकराव हो भी जाए किसी मजबूत ढाल से।
खुद का किस्मत खुद लिखूँगा, निराश नहीं हूंगा कुछ क्षण के बुरे हाल से।
बदन भीग भी जाए लहू के कारण, न घबराउंगा कभी, यदि सामना हो भी जाए किसी डरावने काल से ।।

----Akash

Read More

रगों में अपने यह जुनून अब भर लो,
मिटोगे नहीं आसानी से ऐसी शपथ कर लो।
राह कांटों से भरी है, पत्थर की पनही पहन लो,
मेहनत के बल पर सफलता की सीढ़ी चढ़ लो।

----Akash

Read More

इन यादों में मेरे, में सिर्फ तुम्हे याद करता,
इन यादों के भीतर, में सिर्फ तुम्हे तलाश करता,
क्या कहूं उन यादों को जो याद बनके रह गए,
मगर हर यादों के जरिए, में सिर्फ तुम्हे प्यार करता।

-------आकाश

Read More