Quotes by Hitesh Dhameliya in Bitesapp read free

Hitesh Dhameliya

Hitesh Dhameliya

@hiteshdhameliya


मैंने उसे इतना देखा जितना देखा जा सकता था
.
.
लेकिन दो आँखो से कितना देखा जा सकता था ?

हाथ देखने वाले ने तो परेशानी में डाल
दिया मुझे,

बोला के मौत नही किसी की याद मार डालेगी तुझे…

वो कहती थी कि मैं भी दुल्हन बनूँगी

वो दुल्हन बनी मगर किसी और की

हर गली रखती है उन पर नजर,
ये गांव की मोहब्बत आसान नहीं होती!!

इतिहास गवाह है कि जब-जब लड़कियों से करीबी बढ़ी है ....

तब तब लड़कों कि गरीबी बढ़ी है

उसकी कहानी के किरदार बदल चुके थे

और मेरा किरदार मर चुका था .. उसकी कहानी में

नसीब ने हाथ काट दिये मेरे ....

वरना मैं तेरी मांग में सिंदूर भरने वाला था ...

न्यूटन का चौथा नियम पुरुष की अपेक्षा महिला की पोस्ट पर गुरुत्वाकर्षण बल ज्यादा होता है

ये जो मन के सौदे हैं ना

सबके साथ नहीं होते

जा रहा खुद को ढुंढने
आत्मा चुरा ले गयी कमीनी...।