Quotes by Priyanka soni प्रिय in Bitesapp read free

Priyanka soni प्रिय

Priyanka soni प्रिय

@hirensoni7101


दर्द ने क्या कमाल किया है,
आज जिंदगी पर ही सवाल उठाया है ।❤

-Priyanka soni प्रिय

दर्द अपना अब किसी के सामने जाहिर नहीं करना ,जिंदगी को तमाशा बनाने में मुझे माहिर नहीं बनना । ❤

-Pʀɪʏᴀɴᴋᴀ

बातें हम चुनिंदा लोगों से ही करते हैं, पर यकीन मानो उन्हीं के अल्फाजो पर हम जिंदा रहते हैं । ❤❤

-Pʀɪʏᴀɴᴋᴀ

मनाता वहीं है जिसे उसे खोने का डर हो ,
और मान वहीं जाता है जिसे उस रिश्ते की कद्र हो। ❤

-Pʀɪʏᴀɴᴋᴀ

लाख दर्द छुपाये है हमने अपने सीने में,
इसलिए कोई कसर नहीं छोड़ते चाय पीने में । ❤☕

-Pʀɪʏᴀɴᴋᴀ

चाय से इस कदर यारी है ,
एक दिन भी ना पीये तो जैसे दोस्त के साथ गद्दारी है। ❤☕

-Pʀɪʏᴀɴᴋᴀ

मोहब्बत को दिल से लगाने से अच्छा है की दोस्त को सीने से लगा लो,
दुनिया को प्यार की अधूरी कहानी सुनाने से अच्छा दोस्ती के किस्से सुना दो ।❤❤

-Pʀɪʏᴀɴᴋᴀ

Read More

गलत को सही करने में सालों लग जाते हैं ,और सही को गलत करने के लिए कुछ पल ही काफी होते है । 💕💕

-Pʀɪʏᴀɴᴋᴀ

बातों में शहद और जुबान पर जहर नहीं रखते,
बिना मंजिल का हम सफर नहीं करते । ❤❤

-Pʀɪʏᴀɴᴋᴀ

हर कोई हमें अपना बनाना चाहते हैं ,पर कोई हमारा बनना नहीं चाहता । 💘💘💘

-Pʀɪʏᴀɴᴋᴀ