Quotes by Himanshu in Bitesapp read free

Himanshu

Himanshu

@himanshukr2841
(2)

कुछ बातें दिल में ही रही हमेशा,
उन बातों को सुनना किसी का हक था,

तुम्हे नाराज़ होने का हक है मुझसे,
मैंने तुमसे तुम्हारा हक छीना है
- हिमांशु

Read More

अगर किसी को जानना हो तो उससे बातें ना करना, उसकी आंखों में देखना
- हिमांशु

हर आंख में अतीत की एक धुंधली सी झलक होती है
- हिमांशु

"मै खो जाना चाहता हूं"
"कहां?"
"किसी जंगल में"
"इस शहर में जंगल कहां है?"
"तुम्हारी आंखों में"

- हिमांशु

पानी में डूबा जा सकता है,
महसूस किया जा सकता है,
लेकिन उसे मुट्ठी में बंद करने की सारी कोशिशें बेकार है,
बिल्कुल प्रेम की तरह
- हिमांशु

photo: pinterest

Read More

मै वेद हूं,
नहीं, मै वेद नहीं हो सकता,
वेद तो चला गया है,
मै कौन हूं फिर?
तुम्हे मालूम है क्या?
तुम जाते वक़्त वेद को साथ ले गई थी,
लेकिन जिसे छोड़ गई वो कौन है?
मै इसे नहीं जानता,
मै इस वेद को नहीं जानता
- हिमांशु
Pic: Tamasha (2016)

Read More

मुझे प्रेम के प और म के बीच में कहीं तुम्हारा नाम छुपा हुआ दिखाई देता है
- अनामय

photo- pinterest

हम हमेशा घर खरीदने जैसी बड़ी चीज़ों को यादगार मानते है,
मगर अकेलेपन में हमें याद छोटी से छोटी चीज़ों की आती है, किसी का हमारी तरफ देख के मुस्कुरा भर देना जितनी छोटी चीज
- अनामय

Read More

Photo: Pinterest

तुम्हे याद करना मेरे सबसे जरूरी कामों में से एक है

- हिमांशु

फोटो: देवदास (2002)