Quotes by हरिराम भार्गव हिन्दी जुड़वाँ in Bitesapp read free

हरिराम भार्गव हिन्दी जुड़वाँ

हरिराम भार्गव हिन्दी जुड़वाँ Matrubharti Verified

@harirambhargavhindijudwan2864
(50)

जीने की कला
तुम्हीं से सीखकर
हम आएं हैं
तेरी दुनिया में

-हरिराम भार्गव हिन्दी जुड़वाँ

तूँ चाहती थी, कोई तेरा अपना, तेरी रूह की सुन ले आवाज कोई....... मैंने सुनी तेरी मन की बातें तेरी रूह से......... पता नहीं, मेरी रूह की आवाज तुझे सुनती है कि नहीं
-हरिराम भार्गव हिन्दी जुड़वाँ

Read More

तुम बिन गायब है खुशी, सुनसान है डगर
सोचा ही नहीं तुम बिन कैसा होगा सफर






-हरिराम भार्गव हिन्दी जुड़वाँ

🙏
तेरी कविताओं में शब्द बनकर लिखा जाऊँ

तेरे होठों की मुस्कान बनकर खिल जाऊँ

तेरे सपनों में उम्मीदों के सभी रंग भर जाऊँ

हे देवी, इसी विश्वास से मैं तेरा कवि कहलाऊँ
____________
Dedicated to Godlike देवी




-हरिराम भार्गव हिन्दी जुड़वाँ

Read More

काश...

कोई ऐसा भी लम्हा
आए,
कि तूँ याद आते आते.....आ ही जाए ...💞
--------
हिन्दी जुड़वाँ

हे देवी, तुम भी मौन मैं भी मौन
-----
एकदूजे के दर्द फिर पढ़ेगा कौन
-----
हिन्दी जुड़वाँ

कोई किसे दा बैरी हुंदा कोई किसे दा यार l
इक तूँ यों साडा रब सजणा तूँ साडा करतार।।
___________

हिन्दी जुड़वाँ

सबमें कुछ न कुछ कमियाँ होती है, मुझमें तो........... तेरी कमी हैं, बस तेरी कमी हैं
_______
हिन्दी जुड़वाँ

मेरा स्नेह तुझे मुरझाने नहीं देता
तेरा तनाव मुझे खिलने नहीं देता
-----------------
"हिन्दी जुड़वाँ"

तूँ छोड़ गयी, बिन कहे, न जाने किस कारण?
देवी, है विश्वास लौट आएगी, मेरे स्नेह के कारण।
--------------------
हिन्दी जुड़वाँ

Read More