Quotes by Ganesh in Bitesapp read free

Ganesh

Ganesh Matrubharti Verified

@ganesh4231
(29)

मेरे लिखे हुए अल्फाजों को तुमने पढ़ा भी नही,
मेरी वो प्यारी सी बातों को तुमने समझा ही नहीं,
तुमसे बाते करे बिना दिल नही मानता था,
क्या ही करू, जब तुमने इश्क को इश्क समझा ही नहीं।

Read More

मौसम है मिलने का, बहाने न बनाया करो,
कभी कभी तो आते है तुम्हारी गली, कभी मिल भी जाया करो।


G@nesh

टूट के बिखर गए है, खबर नही पूछोगे?
हम आए है लंबी सफर के बाद, पानी नहीं पूछोगे?

Ganesh 🙏

अभी तो मिलने का मौसम शुरू हुआ है, अब छोड़ जाने की बात न कर।

गलतियां निकालने में सब आगे होंगे,
साथ देने में कोई नहीं।

कुछ यादें बन जाती है, कोई लम्हा ठहर सा जाता है,
ये इश्क है दोस्त, यहां आदमी बेहेक सा जाता है।

अगर दो लोगो के बीच की विश्वास की डोर मजबूत हो तो दूर हों तो कुछ भी फरक नही पड़ता।

हर आदमी अपनी जगह सही होता है,
बस हालात उसे मजबूर बना देते है।

जब भी आपको पहली बार देखा, हजार बार देखा।

मेरी हर कोशिश मुझे हर बार हराती है,
ए जिंदगी, तू क्यों इतना सताती है।