Quotes by Firoze in Bitesapp read free

Firoze

Firoze

@firoze
(3)

मैंने 'कतरा' सोचा था,
वो एक बाल्टी भरा पड़ा था।

मैंने उसमें से एक बूंद निकाली,
'पौधा' सींचा पड़ा था।

सारा सूख चुका था,
एक 'पत्ता' हरा था।

'सोचा' कभी फल लगेंगे,
वो अंबर बेल से चिपका पड़ा था।

~ Firoze


_🌻_🍁_🍂


#matrubharti

Read More

रोज़ खिड़की से
अंधेरा देखना
और
"तेरा मुझे भूल जाना"...

उसी खिड़की से
ठीक मेरे पीछे
एक और अंधेरा देखना..!
"मेरा तुझे याद करना"

मेरा यूँ ही कुछ देर
बड़बड़ाना
और अचानक चुप हो जाना...

और ठीक कुछ देर बाद
बड़ी तन्मयता से
तुझे सुनना...

"मेरा खुद को भूल जाना"

~ firoze

Read More
epost thumb

बहुत पीछे सिरकते हुए अँधेरे को ढूंढ़ना,
और फिर उस अँधेरे मैं बहुत देर तक घिसटते हुए खुद को भूलना,
देर तक अपनी गर्म साँसों के एकाएक गिरने से पहले अपने हाथों को चूमना,
और फिर कुछ देर बाद इस दृश्य का अचानक नील आकाश मैं झूलना..
खिड़की से ठीक नीचे देर तक जमीन को घूरना,
दूर से कौओं के एक झुंड का आना - बैठना और फिर उड़ना...

Read More
epost thumb