Quotes by DrPoonam Gujrani in Bitesapp read free

DrPoonam Gujrani

DrPoonam Gujrani

@drpoonamgujrani.531372


दोहे

मंजिल जिसकी आंख में, जाता सब कुछ भूल।
कंटकों की शैया भी , हो जाती मक़बूल।।

बाधाओं को चीरकर, जो लेते जग जीत।
हौंसलों की दास्तान, लिखती जीवन रीत।।

#डॉपूनमगुजरानी
#drpoonmgujrani

Read More

दोहा

जूता काटे पांव को, दुनिया का दस्तूर।
बोझिल रिश्ते देखकर,टूट गया सन्तूर।।

डॉ पूनम गुजरानी
सूरत

मुक्तक
आंखें खोल तभी दिन होगा बंद पलक तो रात दिखाए,
बिन कांटों के फूल नहीं है सुख दुख दोनों आए जाए,
आग, नीर से डरने वाला भोजन का सुख क्या पाएगा,
किस्मत के सारे दरवाजे खुल जाते जो राह बनाए ।
डॉ पूनम गुजरानी
©#poonamgujrani

Read More