Quotes by Dip. The Shayar in Bitesapp read free

Dip. The Shayar

Dip. The Shayar

@dippatel3397


एक नये अंदाज़ में फिर से आगाज़ है
कुछ कहना है आपसे बस इंतजार है।

- Dip. The Shayar

एक नये अंदाज़ में फिर से आगाज़ है
कुछ कहना है आपसे बस इंतजार है।

- Dip. The Shayar

एक नये अंदाज़ में फिर से आगाज़ है
कुछ कहना है आपसे बस इंतजार है।

तेरी बर्बादी का रास्ता हूं मैं
चल आजा, 💔
तेरा नया वास्ता हूं मैं।

-Dip. The Shayar

इतनी ही तड़प है
तो दिल से पुकार लो,
दिलवाले है हम
कोई पत्थर दिल नहीं।

-Dip. The Shayar

किसी ने किसी के कान भरे
या कोई कान का कच्चा था,

मारा गया बिचमे दिल बेचारा
शायद वही जो सच्चा था।

-Dip. The Shayar

इतना भी जुल्म जरूरी नहीं
अभी तो सांसे चल रही है,

मौत के बाद करना रुसवाई
हो जाए जब जग से बिदाई।

-Dip. The Shayar

वो ख्वाब अब मुझसे मिलने नहीं आएगा,
उसे मेरी नजर का लगना राज नहीं आया।

-Dip. The Shayar

तेरे आगोश की असलियत तुझे नहीं पता,
मदहोशी को मुकम्मल पनाह मिलती है।

-Dip. The Shayar

बेहद खूबसूरत एक नजारा देखा आंखों ने,
कीमत का अंदाजा लगाना हैसियत नहीं है।

-Dip. The Shayar