Quotes by Vijay Dhorajiya in Bitesapp read free

Vijay Dhorajiya

Vijay Dhorajiya

@dhorajiyavgmailcom


इश्क़ आँखो में ले के
कलम हाथो में ले के
आ तुझे सपनो की दुनिया में उतारु
आ जरा बैठ सामने तुझे पन्ने पे सँवारु!

Read More

ये मासुम चेहरा ये नर्म जुल्फें
खुदा खैर करे अभी तो उम्र बाकि है।

कुछ झूठ, कुछ फ़रेब ऐसे ही होगा दुखों का आँगन सफेद
रंग जाऊंगा खुशियों से, ज़िन्दगी का घर-द्वार आँगन समेत
ऐसे में ज़िन्दगी कहाँ तकलीफ दे पायेगी जो हम बन जायेंगे ज़िन्दगी के रंगरेज...

Read More

सोचता हूँ कभी पन्नों पर उतार ले उन्हें। उनके मुँह से निकले सारे अल्फाजों को याद कर लूँ कभी। ऐसी क्या मजबूरी होगी उनकी, की हम याद नहीं आते। सोचता हूँ तोहफा भेज कर अपनी याद दिला दूँ कभी। सोचता हूँ कभी पन्नों पर उतार लूँ उन्हें..

Read More

ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले,
तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर।

इलाइची की महक ओढ़े अदरक का श्रृंगार कर सजी थी केतली की दहलीज से निकल कर प्याज की डोली में बैठी थी इस भागते हुए वक्त पर कैसे लगाम लगाई जाए ऐ वक्त.... आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाए

Read More

Happiness comes a lot easier when you stop complaining about your problems and you start being grateful for all the problems you don't have.

बहुत तारीफ करता था मैं उसकी बिंदी की

लफ्ज़ कम पड़ गए जब उसने झुमके पहने।। ❤️

अक्सर मैं तेरे प्यार के नगमे गुनगुनाता हूँ। होंठ मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ.

सांसें भी सरगम सी चलती है तुम्हें देख कर...
.
.
बस अब एक मुलाक़ात हो और ज़िन्दगी का साज़ बदल जाये...