Quotes by dheeraj srivastava in Bitesapp read free

dheeraj srivastava

dheeraj srivastava

@dheerajsrivastava.400559


चलो मिलकर नया साल मनाते हैं,
कुछ नया ख़्वाब सजाते हैं।
देकर किसी के होठों पर हंसी,
मिलकर तालियां बजाते हैं।

#धीरज्

Read More

हर साल आता है नया साल,
इस साल नया क्या होगा।
जो गुजर गया वो भी नया था,
इस साल कहो क्या होगा।

@धीरज्

ओ मेरे ख्वाबों की हंसीं शहजादी !
तू कहाॅं है वो जगह तो बता दे।
तेरे ना मिलने की वजह क्या है,
ए दिल ज़रा मुझे तो बता दे।

@धीरज्

Read More

कहने को तो बहुत कुछ था
पर कह ना सके हम।
अब तो बस तन्हाई है
और ख्यालों में हो तुम।

@धीरज्

दर्द से दिल का रास्ता हो गया,
जाने तुझसे कैसे वास्ता हो गया।
हम तो खोए थे अपने ख़्यालों में,
ना तुम थे ना हम थे कहीं सवालो में।।

@धीरज्

Read More

मेरे दर्द को देखने से पहले,
अपने गम का पता दे दो।
गुजरता हूं शामो सहर तेरी तलाश में,
अपने दिल में थोड़ी सी जगह दे दो।

@ धीरज

Read More

शाम है बिखरी बिखरी सी,
हवाएं है कुछ सर्द सर्द सी,
एक चेहरा है घुले रंगों में,
एक चुभन है ज़रा ज़रा सी।

@ धीरज

Read More

वक्त से गुज़ारिश है ठहर जाए जरा,
वो खफा हैं हमसे माना लूं तो चलूं।
जाने फिर कब उनसे मुलाकात हो,
दिल में एक दर्द जगा लूं तो चलूं।

# धीरज

Read More

चुप रहो
कुछ ना कहो
कह दिया है तुमने
जो कहना था तुम्हे
मैं सुन रहा हूं
तुम्हारे अल्फाजों को
इन हवाओं में
इन फिज़ाओं में
इन महकते फूलों में
तुम चुप रहो
कुछ ना कहो
सुनने दो मुझे।

@ धीरज

Read More