Quotes by अब ला इलाज हो गए है देव बाबू... in Bitesapp read free

अब ला इलाज हो गए है देव बाबू...

अब ला इलाज हो गए है देव बाबू...

@devendraparmar2911


जो मांगा मेने तलब के शिवा दिया तुमने
की
मुझ फकीर को राजा बना दिया तुमने
की
पड़ा था किसी बाजार में कीमत ही न थी मैं खोटा सिक्का था मुर्शीद चला दिया तुमने..…..

Read More

दगा देते हुए
एक पल खुदा से डर गए होते
वफ़ा अच्छा करम है
काश तुम भी कर गए होते.........
ये तो मैं हूं जो हंसता हूं जमाने मैं.
मुझे बक्शी हुई तकलीफ मे तुम मर गए होते........

Read More

जिसकी बिगड़ी है वो सोया हे और बनाने वाला अपनी नींद खोया है...

ताबीज़ पहन रखा है तेरे एहसासों का...
हर असर बे असर है एक तेरे असर के सिवा..

एक ही ठोकर में ऐसे बर्बाद हुआ दिल...

जैसे हंसता खेलता बच्चा यतीम हो जाए...

किसी की नफरत का बहाना बन गया हूं.
किसी की हँसी का सहारा बन गया हूं.
टूटने पर उनकी ख्वाहिश होगी पूरी सही कहते हे मैं सितारा बन गया हूँ.......

Read More

कौन कहता है दुःख बाटने से कम होता है
दुःख बाटने से मज़ाक बनता है.....!!

सारे मसले सारे झगड़े का हल कर सकता था..
मेरा महबूब चाहता तो सब कुछ ठीक कर सकता था..
मुझे दुख नहीं के वो घर गया
दुख है के गले लगकर नहीं गया ..आखिर कब तलक निभाता मैं एक तरफा इस रिश्ते को वो कहता रहा मजबूरी है...
मैं जानता था के उसका दिल भर गया....

Read More

मिलना चाहता हूं,
अपने आप से..

बहुत सुना है, लोगों से.. अपने बारे में.. .........

कोई साथ न दे मेरा चलना मुझे आता है....
हर आग से वाकिफ हूं जलना मुझे आता है......