Quotes by Abhishek Desai in Bitesapp read free

Abhishek Desai

Abhishek Desai

@desaiabhishekyahoo.com3479


"थोड़े तो वो भी
तिलमिलाते होंगे ,
वरना ऐसे ही नहीं मेरे ख्वाबों में उनका नूर होता"
Abhishek Desai

"ना कर हिम्मत किसी के भुरे वक़्त पे हसने की, यह वक़्त है मेरे दोस्त, सबका चेहरा याद रखता है"

तुम्हे खुद में छुपा लेना मुमकिन नहीं अब,
छलक पड़ते हो तुम मेरे हर एहसास में

"मेरे भी किस्से होंगे तेरी उन्न कहानियों मैं,
हमारे नाम के पन्ने तो मिटा दोगे, जला दोगे,लेकिन अपने आप से जुदा कैसे कर पाओगे".
Abhishek Desai

Read More

अजीब है हुनर मेरे हाथो में शायरी का ,
में बरबादियाँ लिखता हूं, और लोग वाह वाह कहते हैं।

हर आहट में एक आस होती है,
बादलों में ख्वाहिशों की एक बूंद होती है,
हारना मत गर अगर ज़िन्दगी अंधेरा लगे,हर अंधेरे में तारे की ही तो चमक रहती हैं

Read More

can we post our own stories here? if yes how ?
Thanks in advance !

अब तो इंतेहा इतनी होगई,की प्यार को परवाह ना रही,
ना आग का खौफ रहा ,
ना डूबने की खुशबुएं रही

"इतनी बेरुखी होगाई थी ज़िन्दगी से ,लेकिन कुछ रेटो के आशियाने को बनाते बच्चो को देखा,सोचा ज़िन्दगी इतनी छोटी भी नहीं है"

Read More

"उनको नजाने क्या होगया,शायद हमारी दुआओ को बोझ वह सेह ना सके"