Quotes by Deepak Singh in Bitesapp read free

Deepak Singh

Deepak Singh Matrubharti Verified

@deep.903999
(20)

इंसान नही बोलता, उसका वक्त बोलता हैं
जब वक्त नहीं बोलता, तो इंसान लाख बोले उसकी कोई नहीं सुनता ।।

जिन्दगी किसी और को प्रभावित करते हुवे मत जीये , जिन्दगी जीना है तो खुद में खुद को प्रमाणीत करने के लिय जिओ 🙏

Read More

🙏

अच्छी भूमिका, अच्छे लक्ष्य और अच्छे विचारों वाले लोगों को हमेशा याद किया जाता है, मन में भी, शब्दों में भी और जीवन में भी

श्री बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए
🙏जय हिंद * जय भारत 🙏

Read More

तौलिये में काजल पोंछ लेना ...
शीशे पे बिंदी लगा देना ...
बड़ा आसान है उनका हर जगह कब्जा कर लेना ।।

पोशाक ए जिन्दगी तुझे सीते सवारते...
सौ छेद हो गए रफूगर के हांथ में ।।

यह उपन्यास मेरे द्वारा लिखी गई हैं, आपसे अनुरोध है कि आप थोड़ा थोड़ा समय निकालकर मेरी उपन्यास पढ़ने की कृपा करें साथ ही साथ आपका बहुमूल्य समिक्षा सुझाव आमंत्रित हैं ।📱9795 903 999 ।
https://www.matrubharti.com

Read More

अपने स्वभाव को हमेशा सूर्य की तरह रखिए, न उगने का अभिमान, न डूबने का डर... सुप्रभात 🙏

-Deepak Singh

एक ट्रक के पीछे एक बड़ी अच्छी बाते लिखा था...
"ज़िन्दगी एक सफ़र है, आराम से चलते रहो उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो" "सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए और जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए ... तज़ुर्बा है हमारा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है, संगमरमर पर तो हमने.... पाँव फिसलते देखे हैं.... जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों, यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा ।

Writer Deepak Singh
Wtap 9795 903 999

Read More