Quotes by Dead Girl in Bitesapp read free

Dead Girl

Dead Girl

@deadgirl.111500
(41)

“💪 गिरना हार नहीं है, हार तो तब है जब उठने की हिम्मत ही छोड़ दो।”
@write the Dead Girl

🌸 मेरा पहला पोस्ट

*"जब लोग कहते हैं कि हर बच्चा अपने पिता जैसा होता है, तो मैं चुप हो जाती हूँ… क्योंकि मेरी पूरी दुनिया सिर्फ मेरी माँ है। वो अकेले ही माँ भी हैं और पिता भी।

छोटी-सी ज़िंदगी में मैंने देखा है कि किस तरह एक औरत अपने आँसुओं को छुपाकर मुस्कान पहन लेती है। गरीबी ने हमें कई बार तोड़ना चाहा, लेकिन माँ का हौसला हमेशा दीवार बनकर खड़ा रहा।

मैं लिखना चाहती हूँ, क्योंकि मेरे शब्द ही मेरी ताक़त हैं। यह मेरी पहली कोशिश है… उम्मीद है कि आप सब मेरे शब्दों में उस दर्द और प्यार को महसूस करेंगे, जो मैंने जीया है।

🙏 आपकी राय, आपके शब्द – मेरे लिए प्रेरणा बनेंगे।"*
@Write the dead girl

Read More