Quotes by kk chaudhari in Bitesapp read free

kk chaudhari

kk chaudhari

@cll78708iencm.com1091


हर किसी के नाम से तेज नही होती..
धड़कन के भी कुछ उसूल होते है !!

पलकों की हद को तोड़ के दामन पे आ गिरा!
एक आंसू मेरे सब्र की तौहीन कर गया..!!

अक़्ल वालों के मुक़द्दर में यह जूनून कहाँ..
यह इश्क़ वाले हैं जो हर चीज़ लूटा देते हैं!

ना चाहत के अंदाज़ अलग, ना दिल के जज़्बात अलग..
थी सारी बात लकीरों की, तेरे हाथ अलग, मेरे हाथ अलग.