Quotes by chandan patel in Bitesapp read free

chandan patel

chandan patel

@chandanpatel5381


चाँद को लोग दुर से देखते है,
मैने चाँद को पास बुलाकर देखा है!
इश्क की किमत पुँछ लो मुझसे,
मैने घर तक लुटा कर देखा है!
प्यार तो भीख मे भी मिल जाता है,
मैने तो दामन को भी फैला कर देखा है!
एक शंक्स है जो भुलाया जाता नही मुझसे.
उसके लिए मैने दुनियाँ को भुला कर देखा है.
मौत के पास भी जाकर देखा है,
मैने भी दिल लगा कर देखा है!

Read More

मुझे कहाँ आता है लिखने
मै तो बीते पल लिखता हूँ
न मै शायर हूँ, न ही शायरी
न ही कोई गजल लिखता हूँ
मै तो मुसाफिर हूँ जिंदगी का
गुजरा हुआ कल लिखता हूँ
इश्क़, मोहब्बत, प्यार को छोड़ दर्द
ज़माने का मै आजकल लिखता हूँ
देखता हूँ जो मै अपनी जिंदगी मे
वही ख़ुशी, वही गम के पल लिखता हूँ
#कीमती

Read More

शांति की शुरुआत
मुस्कराहट से होती है.
समस्या का समाधान
चाहत से होती है

इसलिए जीवन मे चाहना आवश्यक है
यह किसी प्रकार का हो सकती है
मंजिल हो या मोहब्बत
#शांतिपूर्ण

Read More