Quotes by Chandan Mishra in Bitesapp read free

Chandan Mishra

Chandan Mishra

@chandanmishra8225


जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है जीवन तो केवल इस पल में है इसी पल का अनुभव ही जीवन है !

एक नाम ठहर जाता है जुबां पर
उम्र भर के लिए,
कौन कहता है कि वक़्त ठहरता नहीं है

चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं, तुम हमें ढुंढो.. हम तुम्हे ढुंढते हैं..!

लोग #मोहब्बत का खेल भी क्या #खूब #खेलते है...!!

कभी दिल को #मोहरा बनाते है
तो कभी #ज़ज़्बातों से खेलते है...!!!!

जिंदगी कभी आसान नही होती..
इसे आसान बनाना पड़ता है..
कुछ नजर अंदाज कर के
कुछ बर्दाश्त करके..!!

❤❤❤❤??
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है
❤❤❤❤??

Read More

❣️❣️*पढ़ लेते हैं वो ... नैनों की भाषा
जुबां पर नाम क्यूं लाएं,❣️

❣️❣️ हैं इश्क़ मेरा इबादत
सूफियाना गीत क्यूं गाएं ...!!*❣️

Read More

मैं इश्क की #परिभाषा_लिखूंगा
.
.
.
तुम उदाहरण बनकर मेरी मोहब्बत की व्याख्या_करना

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!

Read More

जिनसे मोहब्बत की जाती है
उनकी इज्जत
मोहब्बत से भी
ज्यादा की जाती है!