Quotes by Bhavna Srivas in Bitesapp read free

Bhavna Srivas

Bhavna Srivas

@bhavnasrivas095501


रात की तन्हाई में ,एक कशक रह ज़ाती है, ।
आप पास में हो तो ज़िन्दगी सबर जाती है ।।
बस क्यों ही पास में रहना ,
नहीं तों ज़िन्दगी
वे मतलब सी नज़र आती है ।

Read More

इस अधूरी सी कहानी में,
आप ने सारे रंग भर दिये,
मेरे अधूरे ख्वाब आपने सारे पुरे कर दिये,
अब इस ज़िंदगी में कुछ बाकि नहीं रहा
मैंने अपने सारे जन्म तेरे नाम कर दिये…..

Read More

इस जिंदगी में आप के शिवा कुछ बाकी नहीं,
आप मेरें साथ हो बस यही काफी नहीं
सफर तो यूही कट जायेगा आप के साथ
हंसते खिलखिलाते बस इतना काफी नही,

Read More