Quotes by Ashok Gohil in Bitesapp read free

Ashok Gohil

Ashok Gohil

@ashokgohil2029


शब्द शब्द बहु अंतरा, शब्द के हाथ न पांव ।
एक शब्द करे औषधि, एक शब्द करे घाव ।।

शब्द संभाले बोलिये, शब्द खींचते ध्यान ।
शब्द मन घायल करे, शब्द बढ़ाते मान ।।

शब्द मुख से छूट गया, शब्द न वापस आय ।
शब्द जो हो प्यार भरा, शब्द ही मन में समाय ।।

~AG~

Read More

अभी तो सिर्फ पंख पसारे है, आसमा जितना बाकि है,
सफर नही 'अंतिम' मेरा, रास्ता अभी ओर भी बाकि है ।

माना अभी तो सिर्फ मधुशाला मे प्रवेश किया है हमने,
हाथो में लेकर मदिरा, वो साकी अभी भी बाकि है ।।

---- AG

Read More

जहाँ हो, जैसे हो,
खुश रहना दोस्त ।
तुम्हारा मिलना नही,
होना जरूरी है दोस्त ।।

AG

आज अँधेरा है कल उजाला भी होगा ।

देख दूर, आनेवाला पल हमारा ही होगा ।।

माना कि आज बेबस-बेसहारा है हम, कर सब्र

पूर्व से निकलता वो सूरज भी हमारा ही होगा ।।

Read More

लोग नए सालमें बहुत कुछ नया मांगेंगे लेकिन मुझे वही आप लोगो का पुराना साथ चाहिए ।

जिंदगी का महत्त्व समजे और मजे से जिये ।

epost thumb

जमीर हमेशा सच्चाई से महकती रहनी चाहिए ,

कागज़ के फूलों पर तितलियाँ नही बैठा करती ।

जय भागीरथी ।

દીપકના બે દીકરા,
કાજલને અજવાશ...

એક કપૂત કાળું કરે,
બીજો દે પ્રકાશ....

AG