Quotes by Ashka Shukal in Bitesapp read free

Ashka Shukal

Ashka Shukal Matrubharti Verified

@ashkaashishgmailcom
(111)

कुछ रास्ते जिंदगी के ऐसे होते है जहाँ से U टर्न लेना नामुमकिन होता है, आगे बढ़ना ही सही होता है।

#जिंदगी का खेल
🌺tini

Read More

गौर से देखा और सोचा जाए तो भगवान ने अभी जो जिंदगी में दिया है... वो भी कम तो नहीं है,
लेकिन और पाने की ख्वाहिश ही चैन से जीने नहीं देती।

#ख्वाहिशें

🌺tini

-Ashka Shukal

Read More

अगर जिंदगी में शांति चाहिए तो किसी चीज़ के पीछे मत भागो, रुक जाओ.. वहीं थम जाओ।

#peace of mind

🌺tini

-Ashka Shukal

जब तक आप अपने दुःख और ग़म के साथ समय बिताते रहोगे और सिर्फ उसके साथ ही जीते रहोगे तब तक आप को यहीं लगेगा की इस दुनिया में सब से ज्यादा दुःखी इंसान में ही हूँ।
पर जब आप दूसरों की ज़िन्दगी को बारीकी से देखोगे, उनको सुनोगे, या सिर्फ समझने की भी कोशिश करोगे तब पता चलेगा.. की, दुनिया में कितना ग़म है मेरा ग़म कितना कम है।
और अगर आप किसी का ग़म कम करना चाहते हो तो पहले ख़ुद का ग़म कम करो, क्योंकि जो ख़ुद ज़ख़्मी हो वो दूसरों के ज़ख्मो को क्या भर सकेगा?
#philosophy of my life

Ashka Shukal "tini"🌸

-Ashka Shukal

Read More

વહેતા સમયની સાથે સમય પણ તટસ્થ થઇ ગયો,
જીવનની ખરી વાસ્તવિકતા સમજાવામાં એ પણ વ્યસ્ત થઇ ગયો.
ના ભૂતો ન ભવિષ્ય, જીવો વર્તમાનમાં.. કહી મસ્ત થઇ ગયો.
રહેવાનું નથી કશું સાથે એ સમજાવી સમય ફરી અસ્ત થઇ ગયો.

"ટીની "🌺

-Ashka Shukal

Read More

ज़ब जिंदगी हमें कुछ सीखाना चाहती है तो हम वह सीखते नहीं है जो वो हमें सीखाना चाहती है । इसी लिए बार बार एक ही तरह की ठोकर लगती रहती है ।
और वह सिलसिला तब तक नहीं रुकता ज़ब तक हम उसमे से कुछ सिख नहीं लेते ।
tini🌺

-Ashka Shukal

Read More

चाहे कितनी भी आंधी आ जाए,
चाहे कितने भी तूफान आ जाए,
हर मुश्किल में मेरी जीत तय है कान्हा,
जब जब जुबां पर तेरा नाम आ जाए।

आशका शुकल "टिनी"
#मुश्किल

Read More

मुश्किल नहीं है तुझे भूल जाना,
मुश्किल है तेरी यादों को मिटाना।

आशका शुकल "टिनी"
#मुश्किल

ए हवा वापस लौट जाओ तुम,
यहाँ फ़िर से मत आओ तुम,
उसकी यादों का काफ़िला
मुश्किल से सोया है इस दिल में,
उसे फ़िर से मत जगाओ तुम।

आशका शुकल "टिनी"
#मुश्किल

Read More

मुश्किल वक़्त सब का आता है,
लेकिन जीतता वही है जो, उस वक़्त में भी मुस्कुराता है।

आशका शुकल "टिनी"
#मुश्किल